Wednesday 20 November 2019

Tournament

Tournament Bracket Generator

Quick script to demonstrate generating tournament brackets without tables (using CSS). Let me know what you think @SterlingWes (bonus marks if you can help me improve my CSS).

Add Bracket

Monday 22 April 2019

जिन्दगी की उड़ान

सपने देखने और उन्हें पूरा होते देखने की खुशी से बढ़कर कोई खुशी नहीं हो सकती। सफलता हासिल करने के सफर में कई ऐसे लोग होते हैं जिनका साथ हमें मिलता है। लेकिन अक्सर लोग अपने मुश्किल वक्त में मिले सहारों को भूल जाते हैं, पर ऐसे लोग भी हैं जो सफलता हासिल करने के बाद भी अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं। हरियाणा के हिसार जिले के सारंगपुर गांव के रहने वाले विकास ज्यानी उन्हीं लोगों में से एक हैं। विकास अब पायलट बन गए हैं और उन्होंने अपने गांव के 22 बुजुर्ग लोगों को अपने खर्चे पर पहली बार हवाई सफर का आनंद दिलाया।
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक गांव के बुजुर्गों ने नई दिल्ली से अमृतसर की उड़ान भरी और सबने स्वर्ण मंदिर, जलियां वाला बाग, वाघा बॉर्डर का भ्रमण किया। इन बुजुर्गों में अधिकतर लोग ऐसे थे जो अपनी जिंदगी के आखिरी पड़ाव पर थे। इन लोगों ने कभी सोचा भी नहीं था कि इस उम्र में उन्हें पहली बार हवाई जहाज में बैठने का मौका मिलेगा। इसमें 90 साल की बिमला, 78 साल के रमामुती, 78 साल के कांकेरी देवी, 75 साल की गिरावरी देवी और 80 साल के अमर सिंह शामिल थे।
बुजुर्गों ने दिल से विकास को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वह पढ़ने में काफी मेधावी था और उन्हें उम्मीद थी कि वह अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा करेगा। 90 वर्षी बिमला ने कहा, 'तमाम लोग होते हैं जो कहते हैं कि बुढ़ापे में उन्हें ये कराएंगे, वो कराएंगे, लेकिन कोई नहीं कराता। मुझे काफी खुशी हुई कि विकास ने हम सभी का सपना पूरा किया। हममें से किसी ने नहीं सोचा था कि एक दिन हम हवाई जहाज में भी बैठेंगे।'
78 वर्षीय कांकेरी देवी ने कहा कि यह उनकी जिंदगी का अब तक का सबसे अच्छ लम्हा था। हालांकि ये सभी ग्रामीण पहली बार हवाई जहाज में बैठ रहे थे लेकिन उन्होंने बताया कि उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं हुई। सह यात्रियों ने भी उनकी पूरी मदद की। विकास के पिता बैंक में मैनेजर हैं उन्होंने कहा कि इस तीर्थ यात्रा से उन्हें काफी खुशी हुई। उन्होंने कहा, 'विकास ने अपना पायलट बनने का सपना तो पूरा ही किया साथ ही हम सभी का सपना भी पूरा किया। सभी युवाओं को विकास से सीख लेनी चाहिए।'

जीवन का मूल्य

एक आदमी ने भगवान बुद्ध से पुछा : जीवन का मूल्य क्या है?

बुद्ध ने उसे एक Stone दिया और कहा : जा और इस stone का
मूल्य पता करके आ , लेकिन ध्यान रखना stone को बेचना नही है I

वह आदमी stone को बाजार मे एक संतरे वाले के पास लेकर गया और बोला : इसकी कीमत क्या है?

संतरे वाला चमकीले stone को देखकर बोला, "12 संतरे लेजा और इसे मुझे दे जा"

आगे एक सब्जी वाले ने उस चमकीले stone को देखा और कहा
"एक बोरी आलू ले जा और इस stone को मेरे पास छोड़ जा"

आगे एक सोना बेचने वाले के
पास गया उसे stone दिखाया सुनार उस चमकीले stone को देखकर बोला, "50 लाख मे बेच दे" l

उसने मना कर दिया तो सुनार बोला "2 करोड़ मे दे दे या बता इसकी कीमत जो माँगेगा वह दूँगा तुझे..

उस आदमी ने सुनार से कहा मेरे गुरू ने इसे बेचने से मना किया है l

आगे हीरे बेचने वाले एक जौहरी के पास गया उसे stone दिखाया l

जौहरी ने जब उस बेसकीमती रुबी को देखा , तो पहले उसने रुबी के पास एक लाल कपडा बिछाया फिर उस बेसकीमती रुबी की परिक्रमा लगाई माथा टेका l

फिर जौहरी बोला , "कहा से लाया है ये बेसकीमती रुबी? सारी कायनात , सारी दुनिया को बेचकर भी इसकी कीमत नही लगाई जा सकती ये तो बेसकीमती है l"

वह आदमी हैरान परेशान होकर सीधे बुद्ध के पास आया l

अपनी आप बिती बताई और बोला "अब बताओ भगवान , मानवीय जीवन का मूल्य क्या है?

बुद्ध बोले :

संतरे वाले को दिखाया उसने इसकी कीमत "12 संतरे" की बताई l

सब्जी वाले के पास गया उसने इसकी कीमत "1 बोरी आलू" बताई l

आगे सुनार ने "2 करोड़" बताई lऔर जौहरी ने इसे "बेसकीमती" बताया l

अब ऐसा ही मानवीय मूल्य का भी है l

तू बेशक हीरा है..!!लेकिन, सामने वाला तेरी कीमत,
अपनी औकात - अपनी जानकारी - अपनी हैसियत से लगाएगा।

घबराओ मत दुनिया में.. तुझे पहचानने वाले भी मिल जायेगे।

Respect Yourself,

Friday 19 April 2019

The Internet Corporation for Assigned Names and Numbers (ICANN)


The Internet Corporation for Assigned Names and Numbers
(ICANN) is an internationally organized, non-profit corporation that has responsibility for
Internet Protocol (IP) address space allocation, protocol identifier assignment, generic (gTLD)
and country code (ccTLD) Top-Level Domain name system management, and root server system
management functions.

Originally, the Internet Assigned Numbers Authority (IANA) and other entities performed these
services under U.S. Government contract. ICANN now performs the IANA function.

As aprivate-public partnership, ICANN is dedicated to preserving the

1)operational stability of the
2)Internet; to promoting competition;
3)to achieving broad representation of global Internet
4)communities; and
5)to developing policy appropriate to its mission through bottom-up, consensus-based processes.

The Asia-Pacific Trade Agreement

The Asia-Pacific Trade Agreement (APTA), previously named the Bangkok Agreement, was signed in 1975 as an initiative of ESCAP (United Nations Economic and Social Commission for Asia and the Pacific).

Being the oldest preferential trade agreement among developing countries in Asia-Pacific, APTA aims to promote economic development through the adoption of mutually beneficial trade liberalization measures that will contribute to intra-regional trade expansion  and provides for economic integration through coverage of merchandise goods, services, investment and trade facilitation.

MEMBERS

Bangladesh
China
India
Lao PDR
Republic of Korea
Sri Lanka